तेलंगाना के एकलौते बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा- 'देशद्रोहियों' से निपटने के लिए होगा निजी सेना का गठन
बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह (Photo Credits: Facebook)

तेलंगाना (Telangana) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एकमात्र विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने कहा है कि देश के भीतर के गद्दारों से निपटने के लिए वे एक सेना के गठन की तैयारियां कर रहे हैं. अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित टी. राजा सिंह ने बुधवार को कहा कि वह 'युवा राष्ट्रवादियों की निजी सेना' (Private Army of Young Nationalists) बना रहे हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिए खतरा पैदा करने वाली आंतरिक ताकतों (Internal Forces) से निपटेगा. बता दें कि टी राजा सिंह हैदराबाद (Hyderabad) के गोशमहल (Goshamahal) सीट से विधायक हैं.

टी राजा सिंह ने कहा कि उनकी 'सेना' देशद्रोही तत्वों को देश से बाहर निकाल देगी और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें नरक में भेज देगी. उन्होंने कहा कि हम एक हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए दृढ़ हैं, जिसके लिए हमें एक सेना चाहिए. छह महीने पहले, हमने सेना बनाने के लिए एक शिविर आयोजित करने की योजना बनाई और बहादुर व युवा हिंदुवादी देशभक्तों को आमंत्रित किया. यह भी पढ़ें- बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का विवादित बयान, कहा-वोटों की भीख मांगने वाले ही देते हैं इफ्तार पार्टी.

टी राजा सिंह ने कहा कि जब देश की सुरक्षा के लिए बाहरी दुश्मनों से निपटने को भारतीय सेना है तो आंतरिक दुश्मनों से लड़ने के लिए एक सेना की जरूरत है, जो राष्ट्र को अस्थिर करने की फिराक में रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम ऐसी सेना तैयार कर रहे हैं.