Telangana Assembly Elections 2018: 2014 में बने राज्य तेलंगाना (Telangana) में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर सूबे का पारा चढ़ा हुआ है. एक ओर सत्ताधारी टीआरएस है जो सूबे में दुबारा सत्ता में आने की कोशिश में लगी हुई है तो वहीं, कांग्रेस है जो टीडीपी के साथ मिलकर सता हासिल करने की कोशिश कर रही है. इन के अलावा भारतीय जनता पार्टी में सूबे में अपनी ताकत अजमाने में लगी हुई हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तेलंगाना में बीजेपी के प्रचार की कमान संभाली हुई हैं. वे लगातार कांग्रेस और टीआरएस पर हमला कर रहे हैं. रविवार को एक प्रचार सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती तो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा.
योगी ने आगे यह भी कहा कि अगर सूबे से आतंकवाद को खत्म करना है तो प्रदेश की जनता को बीजेपी को सत्ता में लाना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकियों को बिरयानी खिलाती हैं वहीं बीजेपी उन्हें गोली मारती हैं.
यह भी पढ़े: ओवैसी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- कांग्रेस पॉकेटमारों की पार्टी
बता दें कि इससे पहले सूबे के बीजेपी के नेता राजा सिंह ने भी कहा था कि अगर पार्टी सात दिसंबर के चुनाव के बाद तेलंगाना में सत्ता में आती है तो वह हैदराबाद सहित राज्य के अन्य शहरों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने का ‘लक्ष्य’ रखेगी. सिंह ने कहा था कि, ‘‘ बीजेपी जब तेलंगाना में सत्ता में आएगी तो हमारा पहला लक्ष्य विकास होगा और और दूसरा इन नामों को बदला जाना चाहिए. इन्हें महापुरुषों के नाम पर रखना चाहिए जिन्होंने हमारे देश या तेलंगाना के लिए काम किया.”
सिंह ने कहा था कि 16 वीं शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन करनेवाले कुतुबशाही वंश के शासकों ने भाग्यनगर का नाम बदलकर हैदराबाद कर दिया. इसके अलावा कई और स्थानों के नाम बदले गए थे. इनमें सिंकदराबाद और करीमनगर भी शामिल हैं.