तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: ओवैसी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- कांग्रेस पॉकेटमारों की पार्टी
असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस की खोली पोल ( फाइल फोटो )

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव (telangana assembly election)को लेकर सियासी घमासान अपने चरम पर है. वोटरों को अपनी तरफ खीचनें के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुटे हैं. चुनाव प्रचार समाप्त होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, जिसके मद्देनजर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS),विपक्षी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (BJP),तेलुगू देशम पार्टी (TDP) समेत अन्य दलों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. इस दौरान एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी जमकर दे रहे हैं. इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen)(AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते नजर आए.

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और टीडीपी पर तंज कसते हुए कहा कि, टीडीपी और कांग्रेस को पॉकेटमारों की जमात कहा है. इस दौरन ओवैसी के निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक टूरिस्ट की तरह राज्य का दौरा कर रहे हैं और जनेऊधारी राहुल हमारा दर्द कभी नहीं समझ पाएंगे. ओवैसी ने कहा कि मदरसों और मुसलमानों के धार्मिक स्थलों को बंद करने की कोशिश हो रही है. केंद्र सरकार मुस्लिमों को नहीं देखना चाहती.

यह भी पढ़ें:- गूगल मैप का एक स्क्रीनशॉट बना चर्चा का विषय, जब 'अयोध्या' के स्थान पर दिखा 'मंदिर यहीं बनेगा'

बता दें कि 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव एक ही चरण में होंगे जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी. विधानसभा को समय सीमा से आठ महीने पहले ही भंग कर दिया गया, क्योंकि सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने जल्द चुनाव कराने का फैसला किया. वहीं मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) हैदराबाद में आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में वह टीआरएस का समर्थन कर रही है.