Telangana Assembly Elections 2018 Exit Polls Result: एग्जिट पोल के नतीजों से उड़ी नेताओं की नींद, जानें किस चैनल ने दी किसे बढ़त

तेलंगाना में फिर KCR की वापसी हो सकती हैं.

जानें एग्जिट पोल में कौन है आगे

तेलंगाना (Telangana) में शुक्रवार 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2018) के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. राज्य में मतदान खत्म होते ही सभी की नजरें एग्जिट पोल्स (Exit Polls) पर टिकी हैं. इस एग्जिट पोल से कई हद तक इस चुनावी जंग के नतीजे साफ हो जाएंगे. हालांकि अंतिम परिणाम चुनाव के नतीजों के बाद 11 दिसंबर को ही सामने आएंगे. इस चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ने अपने दिन-रात एक किए हैं. तेलंगाना में अप्रैल-मई 2014 में पिछले चुनाव हुए थे, इसमें टीआरएस को जीत मिली थी और के चंद्रशेखर राव तेलंगाना के सीएम बने थे.

साल 2018 के इस विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस, कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन और बीजेपी में त्रिकोणीय मुकाबला है. तेलंगाना में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का उपयोग किया जा रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे संपन्न हो चुकी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिन्हित की गईं 13 सीटों पर मतदान शाम 4 बजे ही संपन्न हो चुका है.

Times Now- CNX के सर्वे के अनुसार

TRS- 66

कांग्रेस- 37

अन्य- 7

आज तक Axis के सर्वे के अनुसार

TRS- 79-91

कांग्रेस- 21-33

 

REPUBLIC- C वोटर के सर्वे के अनुसार 

TRS- 50-65

कांग्रेस- 38-52

अन्य- 4-7

तेलंगाना राज्य का निर्माण साल 2014 में हुआ था. वहां, पहले चुनाव में TRS ने कांग्रेस को शिकस्त दी थी. एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार इस बार भी 2014 के नतीजे दोहराए जा सकते हैं.

Share Now

\