तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- सरकार के निक्कमेपन के कारण 6-8 साल लगते हैं ग्रेजुएशन पूरा करने में

बिहार (Bihar) विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर फिर से प्रहार किया है. तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, कि, नीतीश जी ने स्कूलो और विश्वविद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाप्त कर, इन्हें खंडहर में तब्दील कर दो पीढ़ियों का अपूरणीय नुक़सान किया है. दो पीढ़ियों के भविष्य को बर्बाद कर उनके जीवन को अंधेरे कुँए में धकेलने वाले CM को इस आपराधिक कृत्य के लिए छात्र और युवा माफ़ नहीं करेंगे. क्या आप जानते है नीतीश सरकार के निक्कमेपन के कारण बिहार में ग्रैजुएशन करने में 6-8 वर्ष और पोस्ट ग्रैजुएशन करने में 4-6 वर्ष लगते है?आत्ममुग्ध नीतीश कुमार जी ने विगत 15 वर्ष में मीठा ज़हर देकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का निर्ममता से क़त्ल किया है.

नीतीश सरकार/तेजस्वी यादव ( फोटो क्रेडिट- PTI)

पटना:- बिहार (Bihar) विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर फिर से प्रहार किया है. तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, कि, नीतीश जी ने स्कूलो और विश्वविद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाप्त कर, इन्हें खंडहर में तब्दील कर दो पीढ़ियों का अपूरणीय नुक़सान किया है. दो पीढ़ियों के भविष्य को बर्बाद कर उनके जीवन को अंधेरे कुँए में धकेलने वाले CM को इस आपराधिक कृत्य के लिए छात्र और युवा माफ़ नहीं करेंगे. क्या आप जानते है नीतीश सरकार के निक्कमेपन के कारण बिहार में ग्रैजुएशन करने में 6-8 वर्ष और पोस्ट ग्रैजुएशन करने में 4-6 वर्ष लगते है?आत्ममुग्ध नीतीश कुमार जी ने विगत 15 वर्ष में मीठा ज़हर देकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का निर्ममता से क़त्ल किया है.

इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि महात्मा गांधी की कसम खाने वाले जदयू प्रमुख का अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर की नाथूराम गोडसे के बारे में की गई टिप्पणी के बारे में क्या सोचना है. बता दें कि बिहार में सियासी पारा गरम है और आरजेडी और जेडीयू एक दूसरे पर हमला करने जरा भी नहीं चुक रहे हैं. यह भी पढ़ें:- बिहार: तेजस्वी यादव का आरोप- सामाजिक ताने-बाने को खत्म कर रही नीतीश सरकार.

गौरतलब हो कि साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और जद (यू) महागठबंधन को बहुमत मिला था और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे तथा आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों पुत्र मंत्री बनाए गए थे. इसके 20 महीने के बाद ही यह सरकार गिर गई थी. आरजेडी के तेजस्वी पहले नीतीश कुमार के सहयोगी हुआ करते थे लेकिन दो साल पहले कुमार आरजेडी से अपने संबंध तोड़कर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापस आ गए थे.

Share Now

\