तेजबहादुर यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ भरा दम, कहा- 'उनसे करूंगा पुलवामा हमले पर सवाल'
गौरतलब है कि नौ जनवरी, 2017 को हरियाणा के रेवाड़ी के तेज बहादुर यादव ने सेना में परोसे जा रहे भोजन को सार्वजनिक कर पूरे देश का माहौल सर्दियों में गरमा दिया था. यादव ने कुछ विडियो पोस्ट किए थे, जिनमें सिर्फ हल्दी और नमक वाली दाल और साथ में जली हुई रोटियां दिखाते हुए खाने की गुणवत्ता पर उन्होंने सवाल उठाए थे
Varanasi Lok Sabha Constituency: वाराणसी के रन में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) को पीएम मोदी के सामने अपना उम्मीदवार घोषित कर मुकाबला बेहद दिलचस्प बना दिया है. तेजबहादुर यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय परचा भरा था. समाजवादी पार्टी ने भी शालिनी यादव को टिकट दिया था. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन पार्टी ने तेज बहादुर को टिकट देते हुए अपनी रणनीति बदल दी. तेजबहादुर सपा समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे, और उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. वाराणसी में अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है, और मतों की गिनती 23 मई को होगी.
इस बीच तेजबहादुर ने बीबीसी से बात करते हुए कहा है कि वह "मैं पीएम मोदी से पुलवामा हमले पर पीएम मोदी से सवाल करूंगा. पीएम ने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि देश की सुरक्षा मजबूत होगी. अगर ऐसा था तो फिर पुलवामा में हमला कैसे हुआ." वाराणसी में चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा, "काशी काल भैरव का स्थान है. अगर मोदी यहां से जीत सकते हैं तो मुझे भी पूर्ण विश्वास है कि वाराणसी की जनता मुझे भी आशीर्वाद देगी."
यह भी पढ़े: वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ एसपी ने बदला प्रत्याशी, बर्खास्त BSF जवान तेज बहादुर को दिया टिकट
गौरतलब है कि नौ जनवरी, 2017 को हरियाणा के रेवाड़ी के तेज बहादुर यादव ने सेना में परोसे जा रहे भोजन को सार्वजनिक कर पूरे देश का माहौल सर्दियों में गरमा दिया था. यादव ने कुछ विडियो पोस्ट किए थे, जिनमें सिर्फ हल्दी और नमक वाली दाल और साथ में जली हुई रोटियां दिखाते हुए खाने की गुणवत्ता पर उन्होंने सवाल उठाए थे. वीडियो में उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा समेत कई स्थानों पर इस प्रकार का खाना दिया जाता है और कई बार जवानों को भूखे पेट सोना पड़ता है. बर्खास्त किए जाने के बाद तेजबहादुर ने फौजी एकता न्याय कल्याण मंच नामक एक एनजीओ बनाया, और अब वह वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.