तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. हालांकि रूझान मिलने शुरू हो गए है जबकि परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है. सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक डाक मतपत्र और डाक से डाले गए मतों की गिनती की जाएगी. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस गठबंधन बीजेपी से काफी आगे दिखाई पड़ रहा है.
तमिलनाडु में कुल 39 सीटें हैं लेकिन 18 अप्रैल को 38 सीटों के लिए वोट डाले गए. इस दौरान राज्य में 63 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. सूबे की वेल्लोर सीट पर बड़ी संख्या में अवैध नगदी मिलने के कारण राष्ट्रपति ने चुनाव रद्द कर दिया.
रुझान
तमिलनाडु के चुनावी इतिहास पर नजर डाले तो ऐसा पहली बार हो रहा है जब तमिल राजनीति में राष्ट्रीय पहचान वाला कोई नेता नहीं है. यहीं वजह है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के जरिए राज्य में पांव जमाने की फिराक में है. इसलिए बीजेपी एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के साथ मिलकर जनता के बीच तेजी से प्रभाव बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है. जबकि कांग्रेस और डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) एकसाथ चुनावी मैदान में उतारी है.
आइए देखते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े-
आजतक-
बीजेपी गठबंधन (एनडीए): 4
कांग्रेस गठबंधन (यूपीए): 34-38
ABP:
बीजेपी: 1
एआईएडीएके: 6
कांग्रेस: 7
डीएमके: 13
News 18-
बीजेपी: 1-2
एआईएडीएमके: 8-10
कांग्रेस: 3-5
डीएमके: 12-14
तमिलनाडु में साल 2014 के आम चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके ने 37 पर जीत का परचम लहराया. जबकि बीजेपी को केवल एक सीट पर सफलता मिली.