चेन्नई: बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली जीत के बाद पार्टी के नेता काफी उत्साहित हैं. ऐसे में तमिलनाडु में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस राज्य में भी जीत हासिल करना चाहती हैं. पार्टी के लिए अभी से ही जमीन तैयार करने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज से दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु दौरे पर हैं. जहां वे कई परियोंजनों का शिलान्यास करने के बाद पार्टी के कार्यकताओं के साथ संवाद करेंगे.
वहीं तमिलनाडु दौरे को लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह जब चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शाह का जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वागत में गृह मंत्री शाह ने भी हाथ हिलाकर लोगों का धन्यवाद किया. इसके बाद वे अपने आगे के कायर्क्रम के लिए निकल गए. यह भी पढ़े: तमिलनाडु: बीजेपी को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष बी टी ए कुमार DMK में हुए शामिल
देखें वीडियो:
#WATCH Union Home Minister and BJP leader Amit Shah greets BJP workers lined up outside the airport in Chennai pic.twitter.com/15WPgbsQlN
— ANI (@ANI) November 21, 2020
केंद्रीय मंत्री शाह चेन्नई पहुंचने के बाद अपने सभी कार्यक्रम खत्म करने के बाद वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान वे आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी के संगठन को मजबूत करने और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी. बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 235 सीटें हैं और राज्य के सीएम के पलानीस्वामी हैं.