Tamil Nadu Assembly Election 2021: मिशन तमिलनाडु के तहत चेन्नई पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत- देखें विडियो
अमित शाह (Photo Credits ANI)

चेन्नई: बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली जीत के बाद पार्टी के नेता काफी उत्साहित हैं. ऐसे में तमिलनाडु में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस राज्य में भी  जीत हासिल करना चाहती हैं. पार्टी के लिए अभी से ही जमीन तैयार करने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज से दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु दौरे पर हैं. जहां वे कई परियोंजनों का शिलान्यास करने के बाद पार्टी के कार्यकताओं के साथ संवाद करेंगे.

वहीं तमिलनाडु दौरे को लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह जब चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शाह का जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वागत में गृह मंत्री शाह ने भी हाथ हिलाकर लोगों का धन्यवाद किया. इसके बाद वे अपने आगे के कायर्क्रम के लिए निकल गए. यह भी पढ़े: तमिलनाडु: बीजेपी को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष बी टी ए कुमार DMK में हुए शामिल

देखें वीडियो:

केंद्रीय मंत्री शाह चेन्नई पहुंचने के बाद अपने सभी कार्यक्रम खत्म करने के बाद वे विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे.  इस दौरान वे आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी के संगठन को मजबूत करने और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी. बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 235 सीटें हैं और राज्य के सीएम के पलानीस्वामी हैं.