AAP विधायक अमानतुल्ला खान ने किया दावा, कहा- ताहिर हुसैन को मिल रही मुस्लिम होने की सजा
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली पुलिस आप के पूर्व विधायक ताहिर हुसैन को फरवरी में हुए सांप्रदायिक दंगों का मास्टरमाइंड बता रही है, लेकिन असली दंगाइयों के खिलाफ मामला तक दर्ज नहीं किया. आरोपपत्र में कहा गया है कि अंकित शर्मा से कहासुनी होने के बाद 25 फरवरी को उसकी निर्मम हत्या कर दी गई.
नई दिल्ली, 5 जून: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली पुलिस आप के पूर्व विधायक ताहिर हुसैन को (Tahir Hussain) फरवरी में हुए सांप्रदायिक दंगों का मास्टरमाइंड बता रही है, लेकिन असली दंगाइयों के खिलाफ मामला तक दर्ज नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि ताहिर को मुस्लिम होने की वजह से सजा दी जा रही है.
खान ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, "दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगों का मास्टरमाइंड बताया है, जबकि समूचा देश जानता है कि दंगों के पीछे कौन था. पुलिस ने असली दंगाइयों के बारे में पता तक नहीं लगाया. मैं समझता हूं कि ताहिर हुसैन को मुस्लिम होने के नाते सजा दी जा रही है."
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के विज्ञापन में सिक्किम को बताया गया अलग देश, BJP और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
दिल्ली पुलिस ने खुबिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में जो नया आरोपपत्र दाखिल किया है, उसमें दावा किया गया है कि पूर्व आप पार्षद अपने घर और चांदबाग पुलिया के पास वाली मस्जिद से भीड़ की अगुआई कर रहा था. उसी ने घटना को सांप्रदायिक रंग दिया. आरोपपत्र में कहा गया है कि अंकित शर्मा से कहासुनी होने के बाद 25 फरवरी को उसकी निर्मम हत्या कर दी गई.