VIDEO: 7-8 थप्पड़ मारे, घसीटा, सिर टेबल से टकराया, स्वाति मालीवाल ने बताया- उनके साथ CM आवास में क्या-क्या हुआ
(Photo : ANI)

13 मई को अपने ऊपर हुए हमले के बारे में बात करते हुए आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में ही उनके साथ मारपीट हुई और किसी ने उनकी मदद नहीं की.,

स्वाति ने बताया कि 13 मई की सुबह करीब 9 बजे वह अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं. स्टाफ ने उन्हें ड्राइंग रूम में बिठाया और कहा कि अरविंद जी घर पर हैं और उनसे मिलने आ रहे हैं. इसी दौरान केजरीवाल के पीएस विभव कुमार वहां पहुँचे और अचानक उन पर बरस पड़े.

स्वाति ने बताया कि विभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे. जब उन्होंने विरोध किया तो विभव ने उनका पैर पकड़कर उन्हें घसीटा जिससे उनका सिर सेंटर टेबल से टकराया. इसके बाद भी विभव ने उन्हें लात मारना जारी रखा.

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद, मुख्यमंत्री आवास से किसी ने भी आकर स्वाति की मदद नहीं की. स्वाति की चीखें सुनकर भी कोई बाहर नहीं आया. यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या यह महज एक कर्मचारी की गुस्ताखी थी या फिर इसके पीछे कोई और वजह थी? क्या किसी ने विभव को यह करने के लिए उकसाया था? स्वाति ने किसी को क्लीन चिट देने से इंकार करते हुए कहा कि वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं और सच्चाई सामने आने देना चाहती हैं.

यह घटना कई सवाल खड़े करती है. एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ, मुख्यमंत्री आवास जैसी सुरक्षित जगह पर इस तरह की घटना होना बेहद चिंताजनक है. हमें इंतजार करना होगा कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है और दोषियों को सजा मिलती है या नहीं.