विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात कर द्विपक्षीय मुद्दों पर की चर्चा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की गति को जारी रखते हुए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर बिश्केक में मुलाकात की।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात कर द्विपक्षीय मुद्दों पर की चर्चा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credits: Getty Images)

बिश्केक. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात कर पिछले साल वुहान शिखर सम्मेलन के दौरान बनी सहमति पर अमल सहित विभिन्न द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को किर्गिज राजधानी में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची थीं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की गति को जारी रखते हुए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर बिश्केक में मुलाकात की। पिछले साल वुहान शिखर बैठक के दौरान बनी सहमति पर अमल सहित विभिन्न द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर चर्चा की।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच 27-28 अप्रैल के बीच हुई वुहान शिखर वार्ता को मोटे तौर पर 73-दिन तक चले डोकलाम गतिरोध के कारण द्विपक्षीय संबंधों में आई खटास के बाद रिश्तों को वापस पटरी पर लाने के लिए जाना जाता है। चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा के करीब सड़क बनाने के प्रयासों के बाद यह विवाद शुरू हुआ था।


संबंधित खबरें

मदुरै में ऐतिहासिक गेट गिरने से JCB ड्राइवर की मौत, ठेकेदार गंभीर रूप से घायल

8th Pay Commission: 8वें सीपीसी चेयरपर्सन और सदस्यों की जल्द होगी नियुक्ति; फिटमेंट फैक्टर के साथ इन मुद्दों पर आगे बढ़ेगी बात

Accident Caught on Camera: रायपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने कई लोगों को रौंदा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

कल का मौसम, 14 फरवरी 2025: उत्तर भारत में सुबह-शाम ही रह गई ठंड, जानें दिल्ली, यूपी सहित अन्य राज्यों का हाल

\