लखनऊ, 11 जनवरी: उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है.मंगलवार को बीजेपी (BJP) के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया, जिसके बाद से राजितिक गलियारों में हलचल तेज हो गई. इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी और भी विधायक पार्टी से इस्तीफा देंगे. UP में BJP को तगड़ा झटका, इस्तीफा देने के बाद सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने स्वामी प्रसाद मौर्य से बात करने कर मसले को सुलझाने की अपील की है. केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा "आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं"
आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 11, 2022
इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी (BJP) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन थाम लिया है.
I have resigned from the Yogi Cabinet keeping in mind the Govt's attitude against Dalits, backward classes, farmers, youths & traders. I will consult with my supporters and decided on joining another party. Dozens of MLAs will resign in the coming days: Swami Prasad Maurya pic.twitter.com/N8ZI0Jfy60
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2022
स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य रायबरेली की ऊंचाहार सीट से पिछले बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, हालांकि कम वोटों के अंतर से वह हार गए थे. कहा जा रहा है कि बीजेपी से वह सीट जीतना बेहद मुश्किल है. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को अगर यह सीट जीतनी है तो सपा से ही वह जीत सकते हैं.
सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा#बाइसमेंबाइसिकल pic.twitter.com/BPvSK3GEDQ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 11, 2022