सुषमा स्वराज का निधन, राष्ट्रपति, PM मोदी और राहुल गांधी समेत इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि
लंबे अर्से से बीमार चल रहीं देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज 67 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. पूर्व विदेश मंत्री के निधन से पूरा देश शोक में है, और लोग अपनी संवेदना उनके प्रति व्यक्त कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
नई दिल्ली: लंबे समय से बीमार चल रहीं देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने मंगलवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. 67 साल की बीजेपी नेता ने किडनी की बीमारी के चलते खुद को हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव से दूर रखा था. वर्ष 2014 में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था. सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थी. उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. पूर्व विदेश मंत्री के निधन से पूरा देश शोक में है. कई नेताओं ने अपनी संवेदना सोशल मीडिया पर जाहिर की.
पंकजा मुंडे ने किया ट्वीट-
सुषमा स्वराज के निधन की खबर बेहद दुखद है: मनीष सिसोदिया-
रमन सिंह ने किया ट्वीट-
वीरेंदर सहवाग ने किया ट्वीट-
गौतम गंभीर ने किया ट्वीट-
वी वी एस लक्ष्मण ने किया ट्वीट-
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा-
अनुपम खेर ने कहा-
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा-
देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने ट्वीट कर कहा-
बता दें कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था. उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था.