बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में लकड़ी आधारित उद्योगों को औद्योगिक नीति में प्राथमिक सूची में शामिल किया जाएगा. इसके लिए बजट सत्र में 'बिहार राज्य काष्ठ आधारित उद्योग स्थापना व विनिमयन विधेयक' पारित किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री विधानपरिषद में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के बजट पर सरकार का पक्ष रखते हुए मोदी कहा, "राजगीर के अलावा मुंगेर जिला के भीमबांध, नवादा जिला के ककोलत और कैमूर में करकटगढ़ को आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया गया है."
मोदी ने बताया कि राजगीर में 472 एकड़ क्षेत्रफल में 176़ 18 करोड़ रुपये की लागत से जू-सफारी का निर्माण कराया जा रहा है, यह अगस्त 2020 तक पूरा हो जाएगा. इसमें पांच प्रकार के वन्यप्राणी हिरण, भालू, तेंदुआ, बाघ व शेर के लिए पांच बड़े इन्क्लोजर बनाए गए हैं. उन्होंने कहा, "यहां उच्च स्तर के एवियरी यानी पक्षी व बटरलाई पार्क, थ्री-डी थिएटर, इन्टरप्रेटेशन सेंटर, अरिएन्टेशन सेंटर, ओपेन एयर थियेटर का निर्माण भी कराया जा रहा है."
यह भी पढ़ें- बिहार: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का बेतूका बयान, कहा- ज्यादा आय के लिए देश-प्रदेश से बाहर जाना पलायन नहीं
उन्होंने कहा कि राजगीर जू सफारी से लगभग दो किलोमीटर दूर सोनभंडार से जेठियन सम्पर्क पथ पर सुरक्षित वन क्षेत्र में 1250 एकड़ में 19़29 करोड़ की लागत से राजगीर में नेचर सफारी का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें वाक का ट्रैक, कैनोपी वाक, साइकिल ट्रैक, रक क्लाइबिंग, जीन लाइन आदि एडवेंचर स्र्पोट्स की सुविधा उपलब्ध कराने के अतिरिक्त नेचर कैम्प, रात्रि विश्रामगृह, वच टावर व नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर की स्थापना कराई जाएगी.
मोदी ने कहा कि वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व को बेहतर तरीके से विकसित किया जा रहा है, जिससे दुनिया के पर्यटक वहां पहुंचें. वर्ष 2018-19 में यहां पर्यटकों की संख्या अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक 74998 थी जो अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक दोगुना बढ़ कर 1़ 50 लाख हो गई है.