Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह के चचेरे भाई व BJP विधायक नीरज कुमार बबलू बोले- CBI की जांच सही दिशा में, हमें उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही होंगे गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है. हालांकि शुरू से ही सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमॉर्टम को लेकर सवाल उठते रहे हैं. यह मामला काफी हाईप्रोफाइल होने के कारण लगातार बयानबाजी का दौर भी शुरू है. रिपोर्ट के अनुसार जिस घर में सुशांत की मौत हुई है वहां जांच एजेंसी सीबीआई पहुंची है. इसी बीच सुशांत सिंह के चचेरे भाई व बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीबीआई जांच सही दिशा में है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है. हालांकि शुरू से ही सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमॉर्टम को लेकर सवाल उठते रहे हैं. यह मामला काफी हाईप्रोफाइल होने के कारण लगातार बयानबाजी का दौर भी शुरू है. रिपोर्ट के अनुसार जिस घर में सुशांत की मौत हुई है वहां जांच एजेंसी सीबीआई पहुंची है. इसी बीच सुशांत सिंह के चचेरे भाई व बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीबीआई जांच सही दिशा में है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सीबीआई जांच सही दिशा में जा रही है और जांच की गति को देखते हुए हमें उम्मीद है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे. यह भी पढ़ें-Sushant Singh Rajput Case: सुशांत मामले पर बयान दे रही कंगना रनौत पर एक्टर के वकील ने दी सफाई , कहा- वो ना तो दोस्त हैं ना ही प्रतिनिधि
ANI का ट्वीट-
वहीं सुशांत मामले की जांच के मद्देनजर सीबीआई उसी घर में पहुंच है जिस घर में अभिनेता की मौत हुई थी. जांच एजेंसी सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम भी घर में पहुंची है. साथ ही अभिनेता सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज को सीबीआई वहां लेकर पहुंची है. इन दोनों को वहां ले जाने के पीछे का उद्देश्य है क्राइम सीन को रिक्रिएट करना.