पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ केस दर्ज, पुलिसकर्मियों और TMC कार्यकर्ताओं को पीटने को लेकर दिया था बयान
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (Photo Credits: Twitter)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के खिलाफ कोलाघाट पुलिस स्टेशन (Kolaghat Police Station) में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, दिलीप घोष ने अपने एक बयान में कहा था, 'तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुंडों और पुलिसकर्मियों से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा था कि अगर आप पर हमला होता है तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों को पीट दीजिए. डरने की जरूरत नहीं. कोई भी दिक्कत होगी तो हम हैं ना, सब संभाल लेंगे.' दिलीप घोष के इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

दरअसल, पूर्वी मेदनीपुर जिले के मेचेडा में सोमवार रात बीजेपी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने कहा था, ‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों और पुलिसकर्मियों से डरने की जरूरत नहीं है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर अक्सर हमले होते हैं. दोषियों को पकड़ने की जगह पुलिस फर्जी मामलों में हमारे लड़कों को फंसा रही है.’ उन्होंने कहा था, ‘अगर आप पर हमला होता है तो तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों को पीट दीजिए. डरने की जरूरत नहीं. कोई भी दिक्कत होगी तो हम हैं ना, सब संभाल लेंगे.’ यह भी पढ़ें- बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का 'निजी सहायक' 1 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार.

दिलीप घोष ने कहा था, ‘अगर पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को जेल भेजा जा सकता है, तो तृणमूल कांग्रेस के ये नेता तो हमारे लिए मच्छर, कीड़े-मकोड़े की तरह हैं.’ दिलीप घोष के बयान के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. तृणमूल कांग्रेस ने भड़काऊ बयान देने के लिए बीजेपी और उसके नेताओं की आलोचना की है. तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददताओं से कहा, ‘दिलीप घोष का बयान बीजेपी नेताओं के बदले की भावना को जाहिर करता है. हम राज्य में अमन-चैन का माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसे भड़काऊ बयानों की भर्त्सना करते हैं.’

भाषा इनपुट