सुखबीर सिंह बादल ने पाक पीएम इमरान खान से कहा- करतारपुर गलियारा तीर्थ के लिए है, इसे आय का साधन न बनाएं
सुखबीर सिंह बादल और पाक पीएम इमरान खान (Photo Credits: Twitter/Facebook)

शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) ने करतारपुर गलियारे के लिए करीब 1400 रुपये के शुल्क को बहुत ज्यादा बताया है. उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से अपील की है कि वह इस गलियारे को आय का जरिया न बनाएं क्योंकि यह तीर्थयात्रा के लिए है. बादल ने कहा कि इसे दोनों देशों के बीच सद्भावना के तौर पर देखा जाना चाहिए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ बैठक के बाद बादल ने कहा, "मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से अपील करता हूं कि वह करतारपुर गलियारे को आय का जरिया बनाने की कोशिश न करें, यह तीर्थयात्रा के लिए है और उसे उसी तरह देखा जाना चाहिए. तीर्थयात्रा में कारोबार न देखें इसे सद्भावना के रूप में देखा जाना चाहिए."

यह भी पढ़ें : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- करतारपुर गलियारा परियोजना जल्दी पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है भारत

बता दें कि करतारपुर गलियारे के उद्घाटन के लिए पाक पीएम इमरान खान ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण दिया है.