बलिया: बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सरकार पर पिछड़े वर्ग के आरक्षण में विभाजन को लेकर दबाव बनाते हुए 24 दिसम्बर से पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करने की घोषणा की है. उन्होंने मध्यप्रदेश में भाजपा की पराजय के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हनुमान को लेकर दिये गये कथित बयान को कारण बताया है. उत्तर प्रदेश के दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री राजभर ने सोमवार की रात यहां संवाददाताओं को बताया कि भाजपा की ‘वादाखिलाफी’ को लेकर सुभासपा 24 दिसम्बर से सूबे के सभी 75 जनपदों में क्रमिक अनशन करेगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह भी आंदोलन में शरीक होंगे.
उन्होंने बताया कि आरक्षण के मुद्दे पर सामाजिक न्याय समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी उस रिपोर्ट पर ध्यान नहीं देना चाहती. राजभर ने यह भी कहा कि बीजेपी वायदा किया था कि लोकसभा चुनाव के छह माह पहले भाजपा पिछड़े वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण करेगी.
उन्होंने दावा किया कि भाजपा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू कर दे तो वह बसपा व सपा को लोकसभा चुनाव में धूल चटा देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने समिति की रिपोर्ट को लागू नहीं किया तो वह भाजपा से गठबंधन पर विचार करेंगे.