राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा- बीजेपी को 224 लोकसभा क्षेत्रों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट हुआ हासिल

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने अपने कथित बयाँ में कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले संगठन ने 50 फीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया था और 224 लोकसभा क्षेत्रों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल हुआ.

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल (Photo Credits : IANS)

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल (Ram Lal) ने रविवार को यहां कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले संगठन ने 50 फीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया था, जिस पर देश के 224 लोकसभा क्षेत्रों में 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल हुआ. उन्होंने कहा कि अब हर बूथ को ऐसा ही बनाना है. बीजेपी के सदस्यता अभियान की प्रदेश स्तरीय बैठक में रामलाल ने कहा, "सदस्यता अभियान के साथ हमें भारतीय जनता पार्टी को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनाना है.

जिन वर्गो और समाजों में हमारा काम कम लगता है, उन पर ज्यादा ध्यान दें. पार्टी को गरीब तबके, नव मतदाताओं और लाभाíथयों का अच्छा समर्थन मिला है, उनसे संपर्क करें और उन्हें पार्टी से जोड़ें. किसी वर्ग से मिलने में, संपर्क करने में कोई हिचक न रखें."

यह भी पढ़ें : तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- पश्चिम बंगाल में बिहार और उत्तर प्रदेश के मुस्टंडों को लाना चाहती है सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी दल सो रहे हैं, लेकिन बीजेपी का संगठन यह मानता है कि हमारा सवरेत्तम आना अभी बाकी है. हमारा सवरेत्तम तब होगा जब हम केरल, आंध्र, तेलंगाना, ओडिशा और बंगाल जैसे राज्यों में अपनी सरकार बनाएंगे.

जब कश्मीर घाटी में बीजेपी का ध्वज लहराएगा. लोकसभा चुनाव में जो अभूतपूर्व जीत मिली है, उसमें 2015 के सदस्यता अभियान की भी भूमिका रही है." पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिह ने कहा, "आज पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति हर पद पर बीजेपी के कार्यकर्ता ही दिखाई देते हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है."

उन्होंने आगे कहा, "हमारे नेतृत्व ने भारत के नवनिर्माण का जो संकल्प लिया है, उसके लिए कार्यकर्ताओं के निर्माण की प्रक्रिया को निरंतर चलाना होगा. कार्यकर्ता निर्माण के लिए हमारी प्रक्रिया यह है कि पहले हम पार्टी के सदस्य बनाते हैं और उन सदस्यों में से ही श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का निर्माण करते हैं."

बैठक में राज्यसभा में दल के नेता व केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलोत, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गनसिह कुलस्ते, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, सदस्यता प्रभारी अरविन्द भदौरिया, राष्ट्रीय मंत्री ज्योति धुर्वे, कैलाश जाटवा उपस्थित थे.

Share Now

\