VIDEO: राष्ट्रगान के दौरान करने लगे अजीब हरकतें! क्या CM नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक है? वायरल वीडियो पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज
Photo- @yadavtejashwi/X

CM Nitish Kumar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके किसी फैसले से ज्यादा उनका वायरल वीडियो है. दरअसल, पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुए सेपक टकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. वीडियो में सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान अपने साथ खड़े अधिकारी से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान वे हंसते और इशारे करते भी दिख रहे हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद विपक्ष ने उन पर हमला बोल दिया है.

ये भी पढें: सेपक टकरा विश्वकप 2025: राष्ट्रगान गाए जाने की घोषणा के बीच मंच से उतरे नीतीश

क्या CM नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक है?

तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान." उन्होंने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बिहार के लोगों के लिए शर्म की बात है.

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ लोगों ने इसे "असंवेदनशील आचरण"* बताया, तो कुछ ने इसे "राजनीतिक ड्रामा"* करार दिया.

समारोह में क्या हुआ था?

20 जनवरी को पटना में सेपक टकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ. इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 20 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान जब राष्ट्रगान शुरू हुआ, तो सीएम नीतीश कुमार ने पहले तो लोगों का अभिवादन किया, फिर अपने बगल में खड़े अधिकारी से बातचीत करने लगे.

वीडियो में दिख रहा है कि एक अधिकारी ने उन्हें चुप रहने का इशारा भी किया, लेकिन इसके बावजूद वे बात करते रहे.

विपक्ष ने साधा निशाना

बिहार की राजनीति में यह वीडियो तूल पकड़ चुका है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. वहीं, जेडीयू की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

अब देखना होगा कि इस विवाद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या सफाई देते हैं, या फिर यह मामला भी समय के साथ ठंडा पड़ जाएगा.