Parliament Session: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सोमवार को सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं. इनमें हिंदुओं, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस समेत कई अन्य टिप्पणियां शामिल हैं. दरअसल, सोमवार को राहुल गांधी ने बीजेपी और एनडीए सरकार पर कड़ा हमला बोला था. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि आइडिया ऑफ इंडिया कहे जाने वाले संविधान पर लगातार संगठित हमले हो रहे हैं. जिसने भी सत्ता का विरोध किया या गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया, उसे कुचल दिया गया.
राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि शिव जी कहते हैं कि डरो मत और अहिंसा की बात करो. हिंदू धर्म में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हमें सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए. अहिंसा हमारा प्रतीक है. जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे हिंसा में लिप्त हैं. जो खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, घृणा और असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं.
ये भी पढ़ें: Ashwini Vaishnav on Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने किया हिंदू समाज का अपमान- अश्विनी वैष्णव
राहुल गांधी के भाषण का हिस्सा संसदीय कार्यवाही से हटा
लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं।
हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी-बीजेपी-आरएसएस समेत अन्य पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
नेता विपक्ष के इस हमले के बाद सत्ता पक्ष की ओर से भी भारी विरोध किया गया. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के भाषण के बीच में खड़े होकर कहा था कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है. लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे हिंसा की बात करते हैं और हिंसा करते हैं. उन्हें नहीं पता कि करोड़ों लोग गर्व से खुद को हिंदू कहते हैं. हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत है. राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
बता दें, संसद सत्र का आज 7वां दिन है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है. सुबह 11 बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाषण भी होगा. माना जा रहा है कि अखिलेश भी सरकार पर हमलावर रहेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे.