SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर लगाया आरोप, कहा- पार्टी ने स्वास्थ्य विभाग को अपंग बनाया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को उनकी सरकार ने जितना सुदृढ़ किया था, बीजेपी सरकार ने उतना ही उसे अपंग बनाया है. एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने अपने जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमितों के इलाज में लापरवाही की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

लखनऊ, 4 सितंबर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को उनकी सरकार ने जितना सुदृढ़ किया था, बीजेपी सरकार ने उतना ही उसे अपंग बनाया है. एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने अपने जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमितों के इलाज में लापरवाही की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीजेपी के मंत्री, विधायक, सांसद भी इससे नहीं बच सके. स्वास्थ्य सेवाओं की गड़बड़ी का परिणाम जनता भुगत रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अपंग बना दिया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ खूनी तांडव कर रहे हैं. शिक्षा-स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं बर्बादी के कगार पर हैं. बीजेपी की डबल इंजन की सरकारों को जनता की तकलीफों और रसातल में जा रही अर्थव्यवस्था की कोई चिंता नहीं. उनका काम और ध्येय सिर्फ चुनाव जीतना और सत्ता पर येन केन प्रकारेण कब्जा बनाए रखना है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सभी भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिए बनाई जाए एक एजेंसी: CM योगी आदित्यनाथ

एसपी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे जितने ऑर्डर जारी करें, उनके आदेश को प्रवचन से ज्यादा कुछ नहीं समझा जाता. उन्होंने कभी ठोको नीति का उपदेश दिया था. परिणामस्वरूप कई जगहों पर पुलिस या अपराधियों ने बीजेपी नेताओं को भी ठोक-पीटकर हिसाब पूरा कर दिया.

Share Now

\