Replace Sengol with Replica of Constitution: सपा सांसद आरके चौधरी ने की संसद से 'सेनगोल' हटाने की मांग, बीजेपी ने किया पलटवार (Watch Video)
Photo- ANI

Replace Sengol with Replica of Constitution: समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद आरके चौधरी ने संसद से 'सेनगोल' को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संविधान लोकतंत्र का प्रतीक है. अपने पिछले कार्यकाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने संसद में 'सेनगोल' स्थापित किया था. 'सेनगोल' का मतलब है 'राज-दंड' यानी कि 'राजा का डंडा'. रियासती व्यवस्था को खत्म करने के बाद देश आजाद हुआ. देश 'राजा के डंडे' से चलेगा या संविधान से? मैं मांग करता हूं कि संविधान को बचाने के लिए संसद से सेंगोल को हटाया जाए.

सपा सांसद के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने संसद में 'सेनगोल' का विरोध किया है. उनका कहना है कि यह 'राजा का डंडा' है, अगर यह 'राजा का डंडा' होता तो जवाहरलाल नेहरू ने 'सेनगोल' को क्यों स्वीकार किया?

ये भी पढ़ें: Sanjay Singh suspension Ended: राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत, निलंबन हुआ खत्म

सपा सांसद ने संसद से 'सेनगोल' हटाने की मांग की

सपा भारतीय-तमिल संस्कृति का सम्मान नहीं करती: बीजेपी

''यह समाजवादी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. पहले उन्होंने रामचरितमानस पर हमला किया और उसे गाली दी, अब 'सेनगोल' पर, जो भारतीय और तमिल संस्कृति का हिस्सा है. क्या डीएमके 'सेनगोल' के इस तरह के अपमान का समर्थन करती है, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए. सवाल यह है कि दशकों से 'सेनगोल' को एक छड़ी बनाने की मानसिकता एक बार फिर समाजवादी पार्टी के रूप में सामने आई है. वे भारतीय संस्कृति का सम्मान नहीं करते, वे तमिल संस्कृति का सम्मान नहीं करते और इसलिए वे फिर से 'सेनगोल' का अपमान कर रहे हैं.

वहीं इस मामले पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि मुझे नहीं पता कि समाजवादी पार्टी ने अपनी क्या राय व्यक्त की है और क्या बयान दिया है। इसलिए, वे इस पर विचार करेंगे.