सब-इंस्पेक्टर को धमकी देने के आरोप में सपा नेता को हुई जेल

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला (ग्रामीण) अध्यक्ष अर्पित यादव को इस सप्ताह के शुरू में कानपुर में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन से पहले एक सब-इंस्पेक्टर को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यादव ने मंगलवार को सब-इंस्पेक्टर पवन मिश्रा को कथित तौर पर उनका बिल्ला नोचने की धमकी दी थी.

जेल/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कानपुर, 26 नवंबर: समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला (ग्रामीण) अध्यक्ष अर्पित यादव (Arpit Yadav) को इस सप्ताह के शुरू में कानपुर (Kanpur) में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन से पहले एक सब-इंस्पेक्टर को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यादव ने मंगलवार को सब-इंस्पेक्टर पवन मिश्रा को कथित तौर पर उनका बिल्ला नोचने की धमकी दी थी. आरएलडी के लिए 36 सीटों पर अखिलेश यादव राजी, 6 सीटों पर होंगे सपा के उम्मीदवार

दरअसल मिश्रा ने नवनिर्मित भाजपा कार्यालय के बाहर उनके द्वारा लटकाए गए विरोध बैनर को हटा दिया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और बुधवार को यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. बर्रा पुलिस स्टेशन के अंदर शूट की गई क्लिप में, यादव को सब-इंस्पेक्टर को धमकाते हुए और कहते हुए सुना जा सकता है, 'तुम झंडा नोचोगे तो हम बिल्ला नोचेंगे.'

साकेत नगर नौबस्ता में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया जाना था. इससे पहले समाजवादी नेताओं ने इलाके में 100 बेड वाले अस्पताल की मांग को लेकर नवनिर्मित भाजपा कार्यालय के बाहर बैनर बांध दिया था. बैनर में कहा गया कि जिस जमीन पर भाजपा कार्यालय बना है, उसे नौबस्ता मौरंग मंडी से अस्पताल बनाने के लिए अधिग्रहित किया गया है.

Share Now

\