SP-BSP गठबंधन में शामिल होगी कांग्रेस? इतनी सीटों का मिला ऑफर

कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद हालात बदल गए है. अब कहा जा रहा है कि महागठबंधन ने कांग्रेस को 14 सीटों का ऑफर दिया है. अब यह तो वक्त ही बताएगा कि क्या कांग्रेस महागठबंधन में शामिल होगी या फिर अकेली चुनावी मैदान में उतरेगी.

महागठबंधन में मिलेगी कांग्रेस को जगह?

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महासचिव पद पर प्रियंका गांधी को नियुक्त कर यूपी का सियासी सीन बदल दिया है. News 18 ने सूत्रों के हवाले से खबर डाली है जिसके अनुसार SP और BSP अपने महागठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने का ऑफर दिया है. खबर के अनुसार गठबंधन ने कांग्रेस को 14 सीट सीट देनी की बात कही है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि कांग्रेस को 30 सीट मिलने की उम्मीद है. प्रियंका गांधी के सियासी मैदान में उतरने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कमाल का उत्साह है.

ज्ञात हो कि पिछले महीने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने औपचारिक रूप से गठबंधन का ऐलान कर दिया. मायावती ने गठबंधन को एक नई राजनीतिक क्रांति करार दिया था और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नींद उड़ा देगा. तब दोनों पार्टियों ने कांग्रेस को गठबंधन में नहीं लेने की बात कही थी.

यह भी पढ़े: योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने राहुल-प्रियंका पर कसा तंज, कहा - बेटी लाओ बेटे को बचाओ

मगर कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद हालात बदल गए है. अब कहा जा रहा है कि महागठबंधन ने कांग्रेस को 14 सीटों का ऑफर दिया है. अब यह तो वक्त ही बताएगा कि क्या कांग्रेस महागठबंधन में शामिल होगी या फिर अकेली चुनावी मैदान में उतरेगी. सपा-बसपा के अंदर एक अंडरस्टैंडिंग बढ़ रही है कि यदि कांग्रेस के गणित को समझते हुए अगर झुकना पड़े तो दोनों पार्टियां कांग्रेस को 14 सीटें देकर 32-32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

Share Now

\