योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने राहुल-प्रियंका पर कसा तंज, कहा - बेटी लाओ बेटे को बचाओ
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ( फोटो क्रेडिट - ANI )

कांग्रेस के मास्टर स्ट्रोक के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP)से सक्रिय राजनीति में उतरीं प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अब पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं. उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है. चुनावों के लिए रणनीति बनाने के मकसद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) गुरुवार को नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी सहित पार्टी के अन्य महासचिवों से मुलाकात कर चुकी हैं. अब प्रियंका आज सूबे की राजधानी लखनऊ में रोड शो करेंगी. जिसके बाद से लखनऊ में सियासत तेज हो गई है.

योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को मैदान में उतारे जाने को लेकर कहा कि, हमारे पीएम मोदी कहते हैं कि '‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ वहीं कांग्रेस का नारा है- बेटी को लाओ, बेटे को बचाओ'. इस दौरान उन्होंने रोड शो को लेकर कहा कि बीजेपी के लिए चोर मचाए शोर की तरह है। गांधी-वाड्रा परिवार जमानत पर है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता देखेगी उनका चेहरा जिन्होंने देश का 12 करोड़ लूटा है.

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस का मिशन 2019: प्रियंका गांधी आज लखनऊ में भरेंगी हुंकार, राहुल-सिंधिया के साथ चार घंटे का रोड शो

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की रैली को लेकर जरा भी चिंतित नहीं है. बता दें कि सोमवार को पूर्वी यूपी की कमान संभालने के बाद प्रियंका गांधी पहली बार लखनऊ आ रही हैं. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रियंका गांधी आज चार घंटे का रोड शो करने वाली हैं. उनके साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पश्चिमी यूपी के प्रभारी और महासचिव बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के ये तीनों बड़े नेता सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ पहुंचेंगे.