Rahul Gandhi Slams Modi Govt: साउथ अफ्रीका और ब्राजील से कोरोना के नए स्ट्रेन के भारत में आने को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

भारत में कोरोना का प्रकोप भले ही धीमा पड़ गया है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. इसके साथ ही इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना का खतरा अब भी बना हुआ है. वैसे दिसंबर महीने में देश में कोविड-19 के यूके स्ट्रेन की एंट्री हुई थी. जिसके बड़ा आनन-फानन में कुछ फैसले सरकार की तरफ से लिए गए थे. इसी बीच यूके के बाद भारत में साउथ अफ्रीका और ब्राजील स्ट्रेन के कोरोना की खबर सामने आयी है. इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह अभी खत्म नहीं हुआ है.

राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 17 फरवरी 2021. भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भले ही धीमा पड़ गया है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. इसके साथ ही इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना का खतरा अब भी बना हुआ है. वैसे दिसंबर महीने में देश में कोविड-19 (COVID-19) के यूके स्ट्रेन की एंट्री हुई थी. जिसके बड़ा आनन-फानन में कुछ फैसले सरकार की तरफ से लिए गए थे. इसी बीच यूके के बाद भारत में साउथ अफ्रीका और ब्राजील स्ट्रेन के कोरोना की खबर सामने आयी है. इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह अभी खत्म नहीं हुआ है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र पर कोविड-19 की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इसे लेकर अति आत्मविश्वास में है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव का कहना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में SAS-CoV-2 के ब्राजील वेरियंट की पुष्टि हुई है. यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस के साउथ अफ्रीका और ब्राजील वैरिएंट की देश में एंट्री, यूके स्ट्रेन के 187 केस

राहुल गांधी का ट्वीट-

वहीं आईसीएमआर का यह भी कहा कि नए स्ट्रेन के बाद वैक्सीन की प्रभावशीलता को समझने के लिए टेस्ट चल रहा है. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका-ब्राजील वैरिएंट यूके के वैरिएंट से मेल नहीं खाते हैं. जबकि यूके वैरिएंट के अब तक 187 मामले भारत में सामने आ चुके है. अच्छी बात यह है कि इस वैरिएंट से संक्रमित किसी भी शख्स की मौत नहीं हुई है.

Share Now

\