कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को किसानों को लेकर 'राजधर्म' निभाने की दिलाई याद
सोनिया गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने शनिवार को मोदी सरकार को किसानों के हित में 'राजधर्म' निभाने की याद दिलाते हुए कहा कि किसान सरकार की गलत नीतियों के कारण 'काली दिवाली' मनाने के लिए विवश हैं. एक बयान में सोनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सत्ता में आने के बाद किसानों को धोखा देना शुरू कर दिया.

उन्होंने कहा, "उन्होंने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर फसल पर उनकी लागत का 50 फीसदी वापस देने का वादा किया था. लेकिन एक साल बाद कुछ बिचौलियों के हित में काम किया, जिन्होंने किसानों के करोड़ों रुपये लूट लिए."

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की आवाज को सामने रखने विशेषज्ञ समिति का किया गठन

उन्होंने सरकार से किसानों को परेशान करना बंद करने और सरकार से राजधर्म निभाते हुए कृषि उत्पादों के लिए सही दाम सुनिश्चित करने की मांग की.