सोनिया गांधी और राहुल ने छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल और उनके मंत्रियों के साथ बैठक की

सूत्रों के अनुसार दोनों शीर्ष नेताओं ने छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया और उनसे राज्य के लोगों के कल्याण तथा उनसे किये वादों को पूरा करने की दिशा में काम करने की अपील की।

सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेश बघेल (Photo Credits Twitter)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रियों, महापौरों तथा राज्य की निगम परिषदों के अध्यक्षों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. सूत्रों के अनुसार दोनों शीर्ष नेताओं ने छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया और उनसे राज्य के लोगों के कल्याण तथा उनसे किये वादों को पूरा करने की दिशा में काम करने की अपील की.

इस खास मके पर छत्तीसगढ़ मामलों के पार्टी प्रभारी पी एल पुनिया भी इस बैठक के दौरान उपस्थित थे. वहीं मीडिया से बात करते हुए बघेल ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही हिटलर की भाषा बोल रहे हैं.

Share Now

\