Sonia Gandhi Mother Death: सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का इटली में निधन, PM मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली, 31 अगस्त: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का शनिवार, 27 अगस्त को इटली में उनके घर पर निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को हुआ लेकिन इस घटना की जानकारी पार्टी नेताओं ने बुधवार को दी. 'RSS इतनी बुरी भी नहीं, वहां कुछ लोग...', ममता बनर्जी ने की संघ की तारीफ, बीजेपी पर बोला हमला

एक ट्वीट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "श्रीमती सोनिया गांधी की मां, श्रीमती पाओला माइनो का शनिवार 27 अगस्त, 2022 को इटली में उनके घर पर निधन हो गया. अंतिम संस्कार कल हुआ."

सोनिया गांधी अपने मेडिकल चेकअप के लिए विदेश में हैं और उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों हैं. राहुल गांधी वहां से जल्द ही वापस आएंगे और 4 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की रैली को संबोधित करेंगे.