कांग्रेस नेता सिद्धारमैया बोले- मैं कुमकुम और भस्म का टिका लगाने वालों से डरता हूं, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
सिद्धारमैया (Photo Credits: IANS)

बेंगलुरु: कर्नाटक के कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने बुधवार को बादामी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें माथे पर तिलक लगाने वाले लोगों से डर लगता है. उनके इस बयान के बाद सियासत गरमाने के पूरे आसार है. हालांकि ऐसा पहली बार नही है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए हो.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 'मैं उन लोगों से बहुत डरता हूं जो कुमकुम या भस्म का लंबा टीका लगाते हैं.' वहीं सोशल मीडिया पर सिद्धारमैया के इस बयान को लोग खूब ट्रोल कर रहे है. कुछ लोगों ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा खुद सिद्धारमैया का टीका के साथ फोटो शेयर किया है. वहीं कुछ लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी को घेरने की कोशिश की है.

बीते 28 जनवरी को सिद्धारमैया ने मैसूर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अपना आपा खो दिया, जब एक महिला ने उनके बेटे यतींद्र के वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में जनता के समक्ष मौजूद मुद्दों को लेकर सवाल उठाया. महिला के सवाल से झल्लाकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने जल्दी से महिला से माइक्रोफोन छीन लिया. इस दौरान उनका हाथ महिला के 'दुपट्टे' पर पड़ा और उसका एक हिस्सा नीचे गिर गया. नेता ने महिला को बैठने के लिए मजबूर भी किया.

घटना एक सार्वजनिक सभा में हुई थी, जिसमें सिद्धारमैया ने अपने बेटे यतींद्र के साथ भाग लिया था. यतींद्र उसी जिले की वरुणा विधानसभा सीट से विधायक हैं. महिला जमालार ने बाद में मीडिया से कहा कि वह कांग्रेस नेता को यह बताने की कोशिश कर रही थी कि निर्वाचन क्षेत्र में राजस्व विभाग सही तरह से काम नहीं कर रहा है और विभाग विधायक (यतींद्र) की पहुंच में नहीं है.

जमालार ने कहा, "मैं निर्वाचन क्षेत्र में जनता के सामने मौजूद मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रही थी और उस संबंध में विधायक तक नहीं पहुंच पा रही थी. जिसपर वह गुस्सा हो गए."