बीजेपी नेता GVL नरसिम्हा राव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फेंका गया जूता, देखें वीडियो
वहीं इस घटना के बाद जूता फेंकनेवाले इस शख्स को तुरंत सुरक्षा कर्मचारियों ने अरेस्ट कर लिया. वहीं इस घटना के बाद नरसिम्हा राव बड़े ही शांत अंदाज में बैठे रहे और अपनी बात मीडिया को बताते रहे.
नई दिल्ली: बीजेपी (BJP)प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव (GVL Narasimha Rao) पर जूता फेंककर हमला करने का मामला सामने आया है, उनके उपर जूता उस वक्त फेंका गया जब वे बीजेपी के हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान नरसिम्हा राव और भूपेंद्र यादव साध्वी प्रज्ञा पर बात कर रहे थे. वहीं इस घटना के बाद जूता फेंकनेवाले इस शख्स को तुरंत सुरक्षा कर्मचारियों ने अरेस्ट कर लिया. वहीं इस घटना के बाद नरसिम्हा राव बड़े ही शांत अंदाज में बैठे रहे और अपनी बात मीडिया को बताते रहे.
बता दें कि राव पर जूता फेंकने वाले शख्स का नाम शक्ति भार्गव बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि उसने क्यों और किस मकसद से जूता फेंका. वहीं यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शख्स किसी पार्टी से जुड़ा है या नहीं.
जीवीएल नरसिम्हा राव ने हमले के बाद कहा, यह कांग्रेस द्वारा की गई निंदनीय घटना है. यह कांग्रेस से प्रभावित एक व्यक्ति की हरकत है, जो समान सोच के साथ यहां आया था.
गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान आज (18 अप्रैल) हो रहा है. तीसरे चरण का 23 अप्रैल, चौथे चरण का 29 अप्रैल, पांचवे चरण का छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.