मुंबई: अमित शाह की शिवसेना प्रमुख उद्धव से मुलाकात के बाद भी दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. शिवसेना लगातार बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर हमला बोलती रहती है. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि किसानों के मुद्दे पर शिवसेना ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है. शिवसेना ने सामना के संपादकीय में प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा है कि किसानों की आय तो दोगुनी नहीं हुईं, लेकिन आत्महत्याएं जरूर दोगुनी हुईं हैं. शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया है कि सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या महाराष्ट्र में की हैं. किसानों की आत्महत्याओं का ग्राफ क्यों बढ़ रहा है? इसका विचार न करते हुए मोदी सरकार बार-बार वही जुमले दोहरा रही हैं
वही अगले लोकसभा चुनावों में शिवसेना के अकेले दम पर चुनाव लड़ने की बात दोहराते हुए उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि श्रीनिवास वनगा पालघर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. दिलचस्प बात है कि हाल ही में संपन्न लोकसभा उपचुनाव में वनगा बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित से हार गए थे. शिवसेना ने आगे कहा है कि जुमलों के इस जुल्म का विस्फोट साल 2019 के चुनावों में होगा.
शिवसेना के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से घर-घर जाने को कहा. उद्धव ने आगे यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव इसी साल दिसंबर में होंगे. यह चुनाव अप्रैल-मई में नहीं होंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे चुनावी तैयारी में जुट जाएं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखे संपादकीय में बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा कि जो गरजते हैं, वो बरसते नहीं.
शिवसेना ने सवाल किया कि क्या किसानों के अच्छे दिन आएंगे? इसका जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए था, लेकिन किसानों की उपज दोगुनी करेंगे.