भोपाल: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की दक्षिण के गढ़ में सत्ता में वापसी होती दिख रही है, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस दूसरे और जेडीएस तीसरे स्थान पर जा सकते है. कर्नाटक समेत देश के कई शहरों में बीजेपी के पार्टी कार्यालयों में जश्न मनाया जा रहा है. रुझानों में पार्टी के उम्मीदवार 222 में से 106 सीटों पर आगे हैं.
रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को जीत की ओर बढ़ते देखकर उत्साहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस को अब अपना नाम बदल लेना चाहिए. शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि, 'कर्नाटक नतीजों से अब समय आ गया है जब अखिल भारतीय कांग्रेस को अपना नाम बदलकर पांडिचेरी, मिजोरम, पंजाब कांग्रेस (पीएमपी) कर लेना चाहिए.'
With this #KarnatakaVerdict it’s time for Congress to change its name from Indian National Congress to Congress (PMP)
Congress - Punjab, Mizoram, Puducherry.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 15, 2018
अब तक के रुझानों की बात करें तो कांग्रेस के हाथ से कर्नाटक की सत्ता निकलती नजर आ रही है, जिसके बाद कांग्रेस पांडिचेरी, मिजोरम और पंजाब अर्थात तीन राज्यों में ही सिमट कर रह जाएगी. इसी के आधार पर शिवराज ने ट्वीट किया है.