Shivsena Dussehra Rally: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्ष को दी चुनौती, कहा- हिम्मत है तो सरकार गिरा कर दिखाओ
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits ANI)

Shivsena Dussehra Rally: कोरोना महामारी के चलते शिवसेना (Shivsena) की वार्षिक दशहरा रैली इस साल दादर के शिवाजी पार्क  में ना होकर सावरकर ऑडिटोरियम (Savarkar Auditorium) में वर्चुवल रैली आयोजित की गई हैं. जिस रैली के जरिये शिवसेना अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि मैं जिस दिन सीएम बना, उसी दिन से कहा जा रहा था कि सरकार गिर जाएगी. ऐसे में मैं चुनौती दे रहा  हूं कि यदि आप में हिम्मत है, तो सरकार को गिराकर दिखाओ.

वहीं उद्धव ठाकरे अपने संबोधन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का नाम ना लेते हुए कहा कि उनसे हिंदुत्व के बारे में पूछा जा रहा है, कि हम राज्य में मंदिर क्यों नहीं खोल रहे हैं. उनके बारे में कहा जा रहे है कि मेरा हिंदुत्व बालासाहेब ठाकरे से अलग है. आपका हिंदुत्व घंटियां और बर्तनों को बजाने तक है, हमारा हिंदुत्व आपसे अलग है. यह भी पढ़े: Uddhav Thackeray Vs Governor BS Koshyari: मंदिर खोलने को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने हिंदुत्व को लेकर महाराष्ट्र के सीएम पर कसा तंज तो उद्धव ठाकरे ने दिया ये जवाब

सीएम उद्धव ठाकरे से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा कि राज्य में महाराष्ट्र महाविकास आघाडी की सरकार पूरे पांच साल तक नहीं  बल्कि  25 साल तक सत्ता में रहेंगी. बता दें कि शिवसेना पार्टी की स्थापना होने के बाद  कोरोना महामारी के चलते यह पहली बार है कि जब शिवसेना की दशहरा रैली वर्चुअल  के माध्यम से  दादर शिवाजी पार्क में  ना होकर ऑडिटोरियम में हो रही है.