Maharashtra: बीजेपी ने भले 133 सीट जीती हो लेकिन... एकनाथ शिंदें हों CM, बोले शिवसेना नेता

महाराष्ट्र की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है. महायुति सरकार में शामिल शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजू वाघमारे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए."

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है. महायुति सरकार में शामिल शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजू वाघमारे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थन में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए." महाराष्ट्र के सीएम चेहरे पर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा, "... एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम होना चाहिए. महायुति ने उनकी लोकप्रियता के कारण ही उनके चेहरे पर चुनाव लड़ने का फैसला किया... 133 भाजपा उम्मीदवार जीते, लेकिन वोट शेयर अजित पवार और शिवसेना का भी था.

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सियासी हलचल तेज, दिल्ली रवाना हुए देवेंद्र फडणवीस.

वाघमारे ने कहा, "एकनाथ शिंदे की लोकप्रियता ने वोटों में 30-40% का योगदान दिया है... जैसे क्रिकेट में कैप्टन नहीं बदला जाता, वैसे ही हमें भी अपना कैप्टन नहीं बदलना चाहिए... यह हमारी इच्छा है लेकिन महायुति नेतृत्व जो भी फैसला करेगा वह हमें स्वीकार्य है..."

एकनाथ शिंदे को फेस बनाकर महायुती ने लड़ा चुनाव: शिवसेना नेता 

बीजेपी की बड़ी जीत, लेकिन सहयोगियों का भी योगदान

महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया, जहां बीजेपी के 133 उम्मीदवार विजयी रहे. हालांकि, वाघमारे ने इस जीत का श्रेय महज बीजेपी को नहीं, बल्कि गठबंधन के अन्य दलों शिवसेना और अजित पवार गुट के वोट शेयर को भी दिया. उनका मानना है कि यह जीत अकेले बीजेपी की नहीं है, बल्कि इसमें शिंदे और अजित पवार की लोकप्रियता का भी बड़ा योगदान है.

वाघमारे ने यह भी साफ किया कि शिवसेना (शिंदे गुट) की इच्छा भले ही शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए रखने की हो, लेकिन अंतिम फैसला महायुति नेतृत्व का होगा. उन्होंने कहा, "जो भी फैसला महायुति नेतृत्व लेगा, वह हमें स्वीकार्य होगा."

शिंदे बनाम फडणवीस: सीएम पद की खींचतान?

चुनाव नतीजों के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में यह चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. लेकिन शिवसेना (शिंदे गुट) अपने नेता को सीएम पद पर बनाए रखने का दबाव डाल रही है.

Share Now

\