नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) के सम्मान में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. शनिवार की शाम उनका निधन हो गया. राजकीय शोक की घोषणा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की. वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) वर्ष 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार मुख्यमंत्री रहीं. दिल का दौरा पड़ने से 81 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया.
शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का पार्थिव शरीर फिलहाल निजामुद्दीन स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जहां आज लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. यह भी पढ़े-Sheila Dikshit: शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति,पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने जताया शोक
रविवार को होगा अंतिम संस्कार.
बता दें कि दोपहर 2:30 बजे निगम बोध घाट पर शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और दूसरे दलों के नेताओं के भी मौजूद होने की उम्मीद है. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा. जहां आम लोग अंतिम दर्शन कर सकते हैं.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन के शोक की घोषणा की है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) जी के सम्मान में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.’’
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia: Delhi govt has decided to observe a two-day state mourning as a mark of respect in the memory of former Chief Minister and veteran leader Sheila Dikshit ji. She will be accorded a state funeral. (File pic) pic.twitter.com/7UXtfiW4pQ
— ANI (@ANI) July 20, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और देश के अन्य दिग्गज नेताओं ने शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) के निधन पर शोक प्रकट किया.