नयी दिल्ली. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई अन्य नेताओं ने शोक प्रकट किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में राष्ट्रीय राजधानी में प्रभावी बदलाव हुआ. कोविंद ने दीक्षित के परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
उन्होंने ट्वीट किया, “दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनीतिक शख्सियत श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान राजधानी में प्रभावी बदलाव हुआ जिसके लिये उन्हें याद किया जाएगा.” यह भी पढ़े-Sheila Dikshit: शीला दीक्षित का निधन, जानें उनका राजनीतिक सफर, जिनका कभी दिल्ली में चलता था सिक्का
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 20, 2019
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. नायडू ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता श्रीमती शीला दीक्षित जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. शीला जी सफल और लोकप्रिय नेता थीं जिनके लिए सभी के हृदय में आदर था.’’
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। शीला जी सफल और लोकप्रिय नेता थीं जिनके लिए सभी के हृदय में आदर था। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पुण्यात्मा को आशीर्वाद दें। #SheilaDikshit pic.twitter.com/H1Q9tXF5in
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) July 20, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “शीला दीक्षित जी के निधन से बेहद दुखी हूं। एक ऊर्जावान और मिलनसार व्यक्तित्व की धनी जिन्होंने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया.”
Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. Blessed with a warm and affable personality, she made a noteworthy contribution to Delhi’s development. Condolences to her family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/jERrvJlQ4X
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2019
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताते हुए शनिवार को उन्हें पार्टी की ‘‘प्रिय बेटी’’ बताया. राहुल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा की.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, "मैं शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। वह कांग्रेस पार्टी की प्रिय बेटी थीं जिनके साथ मेरा नजदीकी रिश्ता रहा.''उन्होंने कहा, ''दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दिल्ली के निवासियों के प्रति मेरी संवेदनाएं है. उन्होंने दिल्ली के निवासियों की तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए निःस्वार्थ भाव से सेवा की."
I’m devastated to hear about the passing away of Sheila Dikshit Ji, a beloved daughter of the Congress Party, with whom I shared a close personal bond.
My condolences to her family & the citizens of Delhi, whom she served selflessly as a 3 term CM, in this time of great grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2019
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “हम श्रीमती शीला दीक्षित के निधन की खबर सुनकर दुखी हैं. आजीवन कांग्रेस सदस्य और तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने दिल्ली का चेहरा बदल दिया. उनके परिजनों और दोस्तों के लिये हमारी संवेदनाएं। भगवान उन्हें इस दुख से उबरने की शक्ति दे.”
We regret to hear of the passing of Smt Sheila Dikshit. Lifelong congresswoman and as three time CM of Delhi she transformed the face of Delhi. Our condolences to her family and friends. Hope they find strength in this time of grief. pic.twitter.com/oNHy23BpAL
— Congress (@INCIndia) July 20, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे.’’
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे ।
ॐ शांति शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) July 20, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
Just now got to know about the extremely terrible news about the passing away of Mrs Sheila Dikshit ji. It is a huge loss for Delhi and her contribution will always be remembered. My heartfelt condolences to her family members. May her soul rest in peace
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 20, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीक्षित के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में जानकर धक्का लगा है. जब मैं सांसद बनी थी वह संसदीय कार्य मंत्री थीं. मेरे साथ हमेशा उनके अच्छे संबंध रहे। हमें उनकी कमी हमेशा महसूस होगी.’’
Deeply saddened at the passing of Sheila Dikshit Ji. When I became MP, she was the Parliamentary Affairs Minister. She always maintained good relations with me. We will all really miss her
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 20, 2019
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दीक्षित के निधन पर शोक प्रकट किया। पटनायक ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली की प्रगति में योगदान के लिए वह लंबे समय तक याद की जाएंगी. ’’उन्होंने शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट की है.
Deeply saddened to learn about the passing away of former Delhi Chief Minister, Kerala Governor & veteran leader #SheilaDikshit. Heartfelt condolences to the bereaved family and friends. Pray for peace to the departed soul.
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) July 20, 2019
दीक्षित के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक जताते हुए कहा है कि उनके निधन से एक राजनीतिक युग समाप्त हो गया.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘शीला दीक्षित जी की आकस्मिक निधन से अत्यधिक पीड़ा हुई. एक राजनीतिक युग उसके साथ गुजर गया. उन्होंने ट्वीट में कहा है, ‘‘वह (शीला) मेरे लिए एक बड़ी बहन के समान थीं, मेरे मुश्किल क्षणों में मेरा मार्गदर्शन और समर्थन करती थीं। आप मुझे हमेशा याद आयेंगी.’’
RIP #SheilaDixit ji. pic.twitter.com/DXQe8q1ZKd
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) July 20, 2019
गहलोत ने ट्वीट कर कहा,' शीला दीक्षित के निधन की सूचना से बहुत दुखी हूं. यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति है.' शीला दीक्षित को जननेता बताते हुए गहलोत ने कहा है कि उनकी कमी हमेशा महसूस होगी.
Deeply shocked and anguished to know about the demise of Sheila Dixit Ji. it is a great loss for Congress Party. She was a mass leader and would be hugely missed. May her soul RIP and may God give strength to the bereaved family. pic.twitter.com/tKwEolKIYb
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 20, 2019
उपमुख्यमंत्री पायलट ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि वे एक सच्ची कांग्रेसी थीं जिन्होंने दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए अथक मेहनत की। पायलट ने शीला के निधन को राष्ट्रीय क्षति बताया है.
Saddened to hear that Smt Sheila Dikshit has passed away, a true congressperson she worked tirelessly building Delhi into a world class city, yet her heart was always set on working for the people, a loss for India, my condolences to the family & prayers for the departed soul pic.twitter.com/FCugKnMAvN
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 20, 2019
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के दुःखद निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूं, परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की ऐसी क्षति है जो अपूर्णीय है ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.’’
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के दुःखद निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूँ,परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की ऐसी क्षति है जो अपूर्णीय है
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।#RipSheilaDixit
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 20, 2019
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं. उन्होंने ट्वीट पर लिखा-
Saddened and shocked to know about sudden demise of former Delhi CM Smt Sheila Dikshit ji.
My deepest condolences to her family and followers.
ॐ शांति !
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 20, 2019
उनके परिवार और समर्थकों के प्रति शोक संवेदना.’’राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि दीक्षित के निधन के बारे में जानकर गहरा धक्का लगा है.