अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शाहरुख खान ने किया बेहद इमोशनल ट्वीट, पढ़िए क्या कहा

पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली के एम्स में पूर्व पीएम वाजपेयी ने अंतिम सांस ली.

पूर्व पीएम अटलजी और शाहरुख खान (Photo Credit-IANS/wikipedia)

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया है. वाजपेयी ने गुरुवार को एम्स में अंतिम सांस ली. वाजपेयी के निधन पर शाहरुख ने भावुक ट्वीट करते हुए कहा,"दिल्ली में वाजपेयी के भाषणों में मेरे पिता मुझे अक्सर ले जाते थे." पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली के एम्स में पूर्व पीएम वाजपेयी ने अंतिम सांस ली.

उन्होंने कहा, "काफी समय बाद मुझे उनसे मिलने का मौका भी मिला। हमने बहुत समय कविताओं, फिल्मों, राजनीति पर चर्चा की. मुझे उनके कविताओं में से एक कविात को पर्दे पर उच्चारित करने का मौका भी मिला."

उन्होंने बताया, "आज देश ने एक पिता समान शख्स और एक महान नेता खो दिया है. निजी तौर पर मैंने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति है."

Share Now

\