सतना लोकसभा सीट: बीजेपी और कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर, 1998 से खिल रहा कमल
मध्यप्रदेश में सत्ता की कमान कांग्रेस को 15 साल बाद नसीब हुई. लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में सतना संसदीय सीट बीजेपी के हाथों से छिनना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सत्ता की कमान कांग्रेस को 15 साल बाद नसीब हुई. लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में सतना (Satna) संसदीय सीट बीजेपी (BJP) के हाथों से छिनना कांग्रेस (Congress) के लिए बहुत आसान नहीं होगा. दरअसल रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाला सतना लोकसभा क्षेत्र पिछले 20 सालों से बीजेपी के कब्जे में है. यहां कांग्रेस से आखिरी बार साल 1991 में अर्जुन सिंह जीते थे. जबकि साल 1998 से हुए तीन लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जीत हासिल हुई.
बीजेपी ने गणेश सिंह को फिर से सतना निर्वाचन क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी जातीय समीकरण को समझते हुए राजाराम त्रिपाठी को मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के अच्छे लाल कुशवाहा लड़ाई को त्रिकोणीय बना रहे हैं. दरअसल सतना लोकसभा में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों की आबादी है. उसके बाद दूसरा नंबर क्षत्रिय फिर पटेल और वैश्य समाज का आता है. जबकि अनुसूचित जन जाति की संख्या कम है.
सतना का 2014 में हाल-
प्रहलाद सिंह पटेल (बीजेपी)- 5 लाख 13 हजार 79 वोट
गणेश सिंह (बीजेपी)- 3 लाख 75 हजार 288 वोट
अजय सिंह (कांग्रेस)- 3 लाख 66 हजार 600
धर्मेंद्र सिंह तिवारी (बीएसपी)- 1 लाख 24 हजार 602 वोट
गौरतलब हो कि बीजेपी के लिए इस बार राह इतनी आसान नहीं है. लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश में अपनी सभी 27 सीटों को बचाना बड़ी चुनौती होगा. क्योंकि नवंबर 2018 में प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सत्ता पर 15 साल से काबिज बीजेपी को पटकनी देकर सरकार बनाई थी. निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक किए गए आंकड़े बताते हैं कि इस चुनाव में 12 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को बीजेपी प्रत्याशियों से अधिक मत मिले थे. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 41.08 प्रतिशत तो वहीं कांग्रेस को 40.13 फीसदी वोट मिले. जबकि बीएसपी को 13.64 फीसदी के पक्ष में वोटिंग हुई.