Sanjay Raut on Delhi Elections 2025: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत का दिल्ली इलेक्शन पर बड़ा बयान, कहा ,' दिल्ली में महाराष्ट्र पैटर्न का किया गया इस्तेमाल
Credit-(ANI)

Sanjay Raut on Delhi Elections 2025: अपने बयानों के लिए जाने जानेवाले उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली इलेक्शन पर कहा है की ,' दिल्ली में महाराष्ट्र पैटर्न लागू किया गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्टी के बीच लड़ाई दिख रही थी ,लेकिन कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस बार नतीजे चोंकानेवाले रहेंगे. लेकिन सुबह जब दिल्ली इलेक्शन में काउंटिंग शुरू हुई तो रुझान बीजेपी के पक्ष में दिखाई दिए और कांग्रेस का पत्ता साफ़ हो गया.

इसपर अब उद्धव गुट शिवसेना के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली में भी 'महाराष्ट्र पैटर्न' लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और आप में सुलह हो जाती तो ये स्थिति नहीं होती, बीजेपी पहले घंटे में ही हार जाती, उन्होंने कांग्रेस को भी आईना दिखाया है. ये भी पढ़े:VIDEO: संजय राउत का रिजल्ट्स पर बड़ा आरोप, कहा, ‘इन नतीजों और महाराष्ट्र के नुकसान के लिए पूर्व सीजीआई चंद्रचूड जिम्मेदार

राहुल गांधी की पत्र परिषद में राउत थे मौजूद

दिल्ली में राहुल गांधी की पत्र परिषद थी. इसी दौरान उन्होंने बताया था की दिल्ली में महाराष्ट्र पैटर्न लागू किया गया. उन्होंने इस दौरान कहा था कि ,' जैसा घिनौना कृत्य राज्य में हुआ, वैसा ही दिल्ली में देखने को मिल रहा है.राज्य में तय संख्या से अधिक वयस्कों ने मतदान किया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 से 20 हजार वोट बढ़े हैं.इनमें से कुछ वोट कहां जाएंगे, ये वोट बिहार और दिल्ली की ओर डायवर्ट हो गए हैं.

कांग्रेस और आप में सुलह होती तो तस्वीर बदलती

इस दौरान उन्होंने कहा था की,' 10 साल से मोदी दिल्ली में है.मैं दिल्ली में होते हुए बीजेपी दिल्ली में जीतनी चाहिए, ऐसे उन्हें लग रहा था. जिसके कारण दिल्ली में जीतने का प्रयास किया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस और आप में सुलह हो जाती.तो अब तस्वीर कुछ और होती. आप और कांग्रेस बीजेपी को हराने के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन ये लड़ाई वे अलग-अलग लड़ रहे हैं. अगर अलगाव नहीं होता, तो भाजपा एक घंटे के भीतर हार जाती.

उन्होंने कहा था कि केजरीवाल को 5 साल काम नहीं करने दिया गया. नायब राज्यपाल के पास सारी शक्ति दी गई थी. सभी मुख्य नेताओं को जेल में डाला गया था, उसी का ये परिणाम है. आप को सभी को जेल में डालेंगे और चुनाव जीतेंगे, यही पैटर्न महाराष्ट्र में चलाया गया, दिल्ली में हुआ और अब बिहार में भी यही दिख रहा है.