VIDEO: संजय राउत का रिजल्ट्स पर बड़ा आरोप, कहा, 'इन नतीजों और महाराष्ट्र के नुकसान के लिए पूर्व सीजीआई चंद्रचूड जिम्मेदार

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में महायुती की बंपर जीत हुई है. इस चुनाव में सभी राजनीतिक लोगों के आकलन भी धरे के धरे रह गए. इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीजीआई पर निशाना साधा है.

Credit-(X , PTI )

मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में महायुती की बंपर जीत हुई है. इस चुनाव में सभी राजनीतिक लोगों के आकलन भी धरे के धरे रह गए. इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीजीआई पर निशाना साधा है. कल काउंटिंग के दिन भी संजय राउत ने चुनावी यंत्रणा पर सवाल उठाएं थे.

एक बार फिर वे इस रिजल्ट्स से नाखुश दिखाई दिए.महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति 228, महाविकास आघाडी 47 और अन्य 13 सीटें जीतने में सफल रहे. महायुति में बीजेपी ने जहां 132 सीटें जीतीं, वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पहला विधानसभा चुनाव लड़ रही शिवसेना ने 55 सीटें और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की. उद्धव ठाकरे की शिवसेना 20 सीटें, कांग्रेस को 16 सीटें और शरद पवार एनसीपी को 10 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा. ये भी पढ़े:Maharashtr Election Results 2024: चुनावी रुझानों पर भड़के संजय राउत, लगाया धांधली का आरोप, देखें वीडियो

संजय राउत का पूर्व सीजीआई पर बड़ा आरोप 

इन नतीजों को लेकर संजय राउत ने सुप्रिम कोर्ट के पूर्व सीजीआई डी.वाई. चंद्रचूड पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की जो नतीजे आएं है वो काफी चौंकाने वाले है. ऐसे नतीजे आने की उम्मीद किसी को भी नहीं थी. कोई लहर नहीं थी, मोदी और अमित शाह को महाराष्ट्र में कोई क्यों वोट देगा. महाराष्ट्र में बेईमानी हो गई. ये जो नतीजे आएं है, और जो नुकसान महाराष्ट्र का हुआ है, इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार होगा तो वो जस्टिस चंद्रचूड है.

उन्होंने समय पर अपना फैसला नहीं दिया. योग्यता को लेकर. 40 लोगों ने बेईमानी की थी, पार्टी को छोड़कर सत्ता में जाकर बैठ गए. संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी चंद्रचूड की थी. अगर उन्होंने फैसला दिया होता, तो ये हिम्मत आगे कोई नहीं करता. राउत ने कहा की इतिहास उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा.

 

Share Now

\