शिवसेना ने कहा- लोकसभा में डिप्‍टी स्‍पीकर के पद पर हमारा हक, मिलना चाहिए

शिवसेना के इस बार लोकसभा में 18 सांसद है और एनडीए में दूसरा सबसे बड़ा दल है. इसके अलावा शिवसेना ने एकमात्र प्रतिनिधि अरविंद सावंत को मोदी सरकार के कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी देने पर जोर दिया है. नई सरकार बनने के बाद संसद का बजट सत्र 17 जून से शुरू होगा.

पीएम मोदी व उद्धव ठाकरे (फ़ाइल फोटो)

मुंबई: एनडीए के घटक दल शिवसेना ने लोकसभा में डिप्‍टी स्‍पीकर के लिए दावा करने वाले शिवसेना के संजय राउत ने कहा हमारी यह डिमांड नहीं है बल्‍कि स्‍वभाविक तौर पर हमारा हक है, यह पद शिवसेना को मिलना चाहिए. शिवसेना के इस बार लोकसभा में 18 सांसद है और एनडीए में दूसरा सबसे बड़ा दल है. इसके अलावा शिवसेना ने एकमात्र प्रतिनिधि अरविंद सावंत को मोदी सरकार के कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी देने पर जोर दिया है. नई सरकार बनने के बाद संसद का बजट सत्र 17 जून से शुरू होगा.

बता दें कि बीजेपी ने कैबिनेट में एनडीए के प्रत्‍येक सहयोगी दलों को पार्टी से एक-एक मंत्री पद देने का ऑफर दिया था, जिसे नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने ठुकरा दिया था. जिसके बाद से कहा जा रहा है कि दोनों के भीतर मनमुटाव जारी है. लेकिन अभी तक खुलकर किसी ने कुछ नहीं कहा है. 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। 20 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा.

बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी के सभी 18 लोकसभा सदस्यों के साथ संसद का आगामी सत्र शुरू होने से पहले अयोध्या की यात्रा करेंगे. ठाकरे ने पिछले साल नवंबर में अयोध्या की यात्रा की थी और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने की मांग की थी.

Share Now

\