शिवसेना नेता संजय राउत बोले- शरद पवार का नाम राष्ट्रपति पद के लिए रखा जाना चाहिए
संजय राउत ने कहा है कि शरद पवार एक वरिष्ठ राजनेता हैं और 2022 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए उनका नाम राष्ट्रपति पद के लिए रखा जाना चाहिए.
शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को राष्ट्रपति बनाए जाने की वकालत की है. संजय राउत ने सोमवार को कहा कि साल 2022 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नाम पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा, संजय राउत ने कहा है कि शरद पवार एक वरिष्ठ राजनेता हैं और 2022 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए उनका नाम राष्ट्रपति पद के लिए रखा जाना चाहिए. सभी राजनीतिक दलों की तरफ से शरद पवार का नाम राष्ट्रपति पद के लिए आगे किया जाना चाहिए. शरद पवार की वजह से ही महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने शिवसेना को समर्थन दिया है.
संजय राउत ने कहा, "मुझे लगता है कि अन्य राजनीतिक दल राष्ट्रपति पद के लिए अन्य वरिष्ठ उम्मीदवारों को भी प्रस्तावित कर सकते हैं. साल 2022 तक, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला करने के लिए हमारी तरफ से पर्याप्त संख्या होगी."
यह भी पढ़ें- एनसीपी चीफ शरद पवार का बड़ा खुलासा- पीएम मोदी से नहीं मिला राष्ट्रपति पद का प्रस्ताव.
गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनवाने में किंगमेकर की भूमिका निभाई है. शरद पवार की सूझ-बूझ वाली रणनीति है जिसके फलस्वरूप महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ आई और सरकार का गठन हुआ.