
Sambhal BJP Leader Gulfam Singh Yadav Murder: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पश्चिम यूपी के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गुलफाम सिंह यादव (Gulfam Singh Yadav) की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. खबर है कि तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें जहरीला इंजेक्शन देकर मार डाला. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुलफाम सिंह यादव (Gulfam Singh Yadav) सोमवार दोपहर अपने खेत में बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन लोग वहां पहुंचे. उन्होंने उनसे से बातचीत की, हालचाल पूछा और पानी मांगा.
पानी पीने के बाद गुलफाम सिंह यादव थोड़ा आराम करने लगे. तभी अचानक उनमें से एक शख्स ने उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन लगा दिया और सभी आरोपी वहां से फरार हो गए.
बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की मौत मामले में संभल पुलिस का बड़ा खुलासा
बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की मौत मामले को लेकर पुलिस ने शूरू की जांच #GulfamSinghYadav | Gulfam Singh Yadav pic.twitter.com/cOZ25X2thL
— News24 (@news24tvchannel) March 11, 2025
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
घटना के बाद गुलफाम सिंह यादव को तेज दर्द होने लगा और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. उनकी आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उनके बेटे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में किए गए पोस्टमॉर्टम में भी मौत की सही वजह का पता नहीं चल सका है. डॉक्टरों ने यादव का विसरा (आंतरिक अंग) सुरक्षित रख लिया है, ताकि आगे की जांच में मौत की वजह स्पष्ट हो सके.
जांच में जुटी संभल पुलिस
पुलिस अधिकारी दीपक तिवारी ने बताया कि अभी तक गुलफाम सिंह यादव के परिवार की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं, पुलिस ने मौके से एक खाली इंजेक्शन और एक हेलमेट बरामद किया है.
फॉरेंसिक टीम ने बीजेपी नेता के जूते और चश्मे को जांच के लिए भेज दिया है. इसके अलावा, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके.
बीजेपी नेता का राजनीतिक सफर
गौरतलब है कि गुलफाम सिंह यादव 2004 में गुन्नौर विधानसभा उपचुनाव में BJP के टिकट पर चुनाव लड़े थे. इस सीट से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ने चुनाव लड़ा था. उनकी पत्नी भी तीन बार प्रधान रह चुकी हैं.
पुलिस अब सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस रहस्यमयी हत्या ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है.