आजम खान को मांगनी पड़ेगी माफी, लोकसभा स्पीकर के साथ सर्वदलीय बैठक में हुआ फैसला: रिपोर्ट
एसपी नेता आजम खान (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली. यूपी के रामपुर से एसपी के सांसद आजम खान (Azam Khan) की टिप्पणी पर शुक्रवार को भी लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. बताना चाहते है कि शुक्रवार को कई पार्टियों की महिला सांसदों ने सदन में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) के बयान की निंदा की और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से एक्शन लेने की मांग की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के साथ हुई सर्वदलीय बैठक हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में फैसला हुआ है कि आजम खान (Azam Khan) अगर माफी नहीं मांगते हैं तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) उनपर फैसला लेंगे.

खबर है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) इस मुद्दे पर आजम खान (Azam Khan) को नोटिस भेजेंगे और माफी मांगने के लिए कहेंगे. इस मामले पर स्पीकर की अगुआई में सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई, जिसमें सांसद दानिश अली, सुप्रिया सुले, अधीर रंजन चौधरी और अन्य पार्टी के नेता शामिल रहे. यह भी पढ़े-आजम खान के खिलाफ BSP प्रमुख मायावती ने भी खोला मोर्चा, कहा- सिर्फ संसद नहीं, सभी महिलाओं से मांगे माफी

कई महिला सांसदों ने लिखित में शिकायत करते हुए आजम खान (Azam Khan) को सस्पेंड करने की मांग की है. इसके अलावा टीडीपी (TDP) के सांसद जयदीप गल्ला और डीएमके सांसद कनिमोझी भी इस बैठक का हिस्सा बने.

सूत्रों के मुताबिक स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) आजम खान से महिला सदस्यों का गुस्सा शांत करने के लिए माफी मांगने के लिए कहेंगे. अगर आजम खान (Azam Khan) ऐसा नहीं करते तो स्पीकर उनके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं. यह भी पढ़े-आजम खान के बयान पर लोकसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, विरोध में एकजुट हुए सभी पार्टियों के सांसद

गौरतलब है कि गुरुवार को तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पर चर्चा के दौरान जब आजम खान (Azam Khan) बोलने खड़े हुए तो हंगामा हो गया. उन्होंने उस दौरान स्पीकर की चेयर पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उन शब्दों को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया.