लोकसभा चुनाव में एसपी को मिली करारी हार के बाद इन नेताओं की वापसी के लिए उठी मांग
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद शिवपाल यादव यादव समेत दूसरे कई नेताओं को पार्टी में लाने की मांग उठाने लगी है. इन नेताओं को पार्टी में एक बार फिर से जोड़ने को लेकर प्रयागराज में पोस्टर लगाए गए है.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव (lok sabha Election) में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) समेत दूसरे कई नेताओं को पार्टी में लाने की मांग उठाने लगी है. इन नेताओं को पार्टी में एक बार फिर से जोड़ने को लेकर प्रयागराज में पोस्टर लगाए गए है. जिस पोस्टर में लिखा है- 'सपा में है नमी, शिवपाल, राजा भैया, मुख्तार अंसारी और अतीक औऱ विजय मिश्रा की है कमी.'
इन नेताओं को पार्टी से एक बार फिर से जोड़ने को लेकर यह पोस्टर प्रयागराज के सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर यह पोस्टर लगाया गया है. यह पोस्टर सपा युवजन सभा के जिला महासचिव भूपेंद्र श्रीवास्तव की तरफ से लगाया गया है. जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि ये सभी नेता एक बार फिर से पार्टी में वापस आ जाते हैं तो पार्टी एक बार फिर से मजबूत हो सकती है. हालांकि पार्टी के कुछ बड़े नेता भी दबे जुबान में कह रहे है कि यदि ये नेता एक बार फिर से पार्टी में वापस आ जाए तो पार्टी फिर से उस मुकाम को हासिल कर सकती है. यह भी पढ़े: गठबंधन में गांठ, मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने भी कही अकेले चुनाव लड़ने की बात, कहा- रास्ते अलग-अलग तो सबको बधाई
बता दें कि साल 2016 में एसपी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के परिवार में राजनीतिक झगड़ा हुआ. इस झगड़े के बाद अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव ने मिलकर पार्टी से मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद से हटा दिया था. साथ ही शिवपाल यादव से भी यूपी प्रदेश अध्यक्ष का पद छिन लिया था. इसके बाद लोकसभा का चुनाव हुआ. जिस चुनाव में शिवपाल यादव ने अलग से पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा. वहीं एसपी -बीएसपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा इसके बाद भी एसपी को हार का मुंह देखना पड़ा.