लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी ने जारी की लिस्ट, मुलायम सिंह यादव के समेत इन 6 लोगों को मिला टिकट
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने 6 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भी प्रत्याशी बनाया गया है. मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी (SP) ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने 6 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को भी प्रत्याशी बनाया गया है. मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बता दें मुलायम सिंह यादव फिलहाल आजमगढ़ से सांसद हैं.
इस लिस्ट के मुतबिक पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव बंदायू से मैदान में उतरेंगे, इसी तरह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से राम गोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव को टिकट दिया गया है. इनके अलावा इटावा से कमलेश कठेरिया, रॉबर्टगंज से भाईलाल कोल और बहराइच लोकसभा सीट से शब्बीर बाल्मीकि को टिकट दिया गया है. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने गठबंधन से किया इनकार, गुस्साए अरविंद केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस-बीजेपी के बीच छिपा गठबंधन
बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था और अब समाजवादी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक और लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव ने इससे पहले लोकसभा में पीएम मोदी को खुला समर्थन दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी कामना है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें. मुलायम ने अपनी पार्टी और विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमलोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते हैं इसलिए आप (नरेंद्र मोदी) फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें.