कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) के प्रमुख सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. पित्रोदा ने कहा कि "मैं यह नहीं देख सकता है कि देश का प्रधानमंत्री बार- बार झूठ बोले और लोग उस पर विश्वास भी कर लें. कुछ दिनों पहले मैंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में कुछ कहा था, सच कहा था. जिस पर प्रधानमंत्री तुरंत ट्वीट करने लगे, बीजेपी अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन किया, उनके मंत्री बयान देने लगे.
पित्रोदा ने कहा मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्या हो गया?' पित्रोदा ने कहा, " मैंने तो सिर्फ सवाल किया था. ये कहते हैं कि आप देशभक्त नहीं है. ऐसा कहने वाले ये लोग कौन होते है?' पित्रोदा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘भारत की आत्मा पर चोट करने' का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी यह कहकर देश का अपमान करते हैं कि पिछले 70 वर्षों में कुछ नहीं हुआ.
Sam Pitroda, Indian Overseas Congress Chief: Few weeks ago I said something about Balakot, immediately PM started tweeting, head of BJP party went wild, called a press conference. Congress leaders started calling me why did you say that? I said what did I say? I said the truth. pic.twitter.com/0mBBbfflGr
— ANI (@ANI) April 20, 2019
Sam Pitroda, Indian Overseas Congress Chief: I said the truth, I asked a question and I'm entitled to ask a question. Just because I asked a question, you can't label me that I'm not a nationalist, Who are you to ask me? That's when you need courage. https://t.co/NcFKhOFNk1
— ANI (@ANI) April 20, 2019
शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘कुलपतियों को पूरी आजादी मिलनी चाहिए, लेकिन नहीं है. मंत्रालय में कोई फैसले कर लेता है तो फिर कुलपति की क्या जरूरत है?' उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद में कांग्रेस की सरकार बनने पर शिक्षण संस्थानों की स्वायत्तता सुनिश्चित की जाएगी.
पित्रोदा ने मोदी की तुलना ट्रंप से करते हुए कहा कि जैसे ट्रंप कहते हैं कि दुश्मन मेक्सिको सीमा पर है और शरणार्थियों को अमेरिका का दुश्मन बताते हैं वैसे ही मोदी बोलते हैं कि सीमा पर पाकिस्तान और देश में मुसलमान दुश्मन है. यह विचारों की सबसे बड़ी लड़ाई है. हमें ऐसा देश बनाना है जहां सभी लोग मिलजुलकर सौहार्द के साथ रहें और देश तेजी से प्रगति करे.'