कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने बुधवार को कहा कि मुझे बहुत दर्द और चिंता है कि हम आज एक पार्टी के रूप में कहां हैं? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या होता है लेकिन हम पार्टी नहीं छोड़ेंगे. हम उन लोगों की तरह नहीं हैं जिन्हें पार्टी से सब कुछ मिला लेकिन जब चीजें मुश्किल थीं तो वे पार्टी छोड़ कर चले गए. उन्होंने कहा कि हमें यह जानने की आवश्यकता है कि हम उस स्थिति में क्यों हैं, जिसमें हम हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश हमारे पुरजोर आग्रह के बावजूद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम चाहते थे कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहे लेकिन यह उनका फैसला था और हम इसका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहते तो हम अपनी हार के कारणों को बेहतर तरीके से समझ सकते थे और आने वाले समय में लड़ाई लड़ने के लिए बेहतर तैयारी कर सकते थे. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अल्पसंख्यक समुदाय का उठाया मुद्दा, कहा- एकता के लिए एकरुपता को अभिन्न बताए जाने पर दिया जा रहा है जोर.
सलमान खुर्शीद का बयान-
Salman Khurshid, Congress: We need to know why we are in the state in which we are. Unfortunately despite our earnest pleading Rahul Gandhi decided to step down and resign from the president post. We wanted him to continue but it was his decision and we respect it. https://t.co/P22EyRzeFa
— ANI (@ANI) October 9, 2019
संबित पात्रा का ट्वीट-
So finally Congress concedes defeat even before the polling in the upcoming Assembly elections!
Khurshid agrees Rahul Gandhi has just “Waked Away” & Sonia Gandhi is just a “Stop-Gap” arrangement ...meaning @INCIndia is left with no “नेता”,”नीति” or “नियत”! pic.twitter.com/gciL3bHNOM
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 9, 2019
उधर, सलमान खुर्शीद के इस बयान के बाद बीजपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा, 'तो आखिरकार कांग्रेस ने आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान से पहले ही हार मान ली है! खुर्शीद मानते हैं कि राहुल गांधी 'छोड़ गए' और सोनिया गांधी सिर्फ 'फौरी इंतजाम' देख रही हैं. इसका मतलब है कि कांग्रेस में कोई नेता, नीति और नीयत नहीं बचा है.'